दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे Bank Account Transfer Application In Hindi कि आप किस प्रकार अपना Bank Account Transfer कैसे करवा सकते हैं। दोस्तों आज के समय में सभी का बैंक का अकाउंट होना बहुत ही नॉर्मल बात है। लेकिन जब भी लोगों को एक शहर से दूसरे शहर में शिफ्ट होना पड़ता है तो उन्हें अपना बैंक अकाउंट ट्रांसफर करवाने की जरूरत पड़ती है। अपना Bank account transfer करवाने के लिए हमें एक स्थानांतरण पत्र या एक एप्लीकेशन देने की जरूरत पड़ती है।
दोस्तों दूसरी जगह पर ट्रांसफर होने के बाद बैंक अकाउंट ट्रांसफर करवाना भी अति आवश्यक होता है। Bank account transfer होने के बाद ही आपके बैंक अकाउंट को दूसरी शाखा या ब्रांच में दे दिया जाता है। Bank account transfer करवाने के लिए हमें एक स्थानांतरण आवेदन पत्र लिखकर बैंक को देना पड़ता है। जिसके बाद ही बैंक के कर्मचारी व मैनेजर आपका बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू करते हैं।
Bank account transfer करवाने के लिए आवेदन पत्र लिखते वक्त आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना पड़ता है। ध्यान रहे कि आप इस आवेदन पत्र को लिखते वक्त अपनी जानकारी को बिल्कुल सही सही भरे। इस आवेदन पत्र में आपका मोबाइल नंबर, खाता नंबर, ब्रांच का नाम आदि लिखना काफी जरूरी होता है।
याद रहे कि, बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन के साथ आप पासबुक, एटीएम कार्ड, व कोई भी पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड या वोटर आईडी या पहचान पत्र इत्यादि की प्रतिलिपि जरूर लगाएं।
बैंक खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे – Bank Account Transfer Application in Hindi
दोस्तों बैंक अकाउंट का स्थानांतरण करवाने के लिए आवेदन पत्र उसी प्रकार से लिखा जाता है जिस प्रकार से बाकी official कामों के लिए लिखा जाता है।
यहां पर हमने कुछ आवेदन पत्र के सैंपल दिए हैं जिन्हें देखकर आप यह समझ जाएंगे कि आपको बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन किस प्रकार से लिखना है तो आइए जानते है SBI account transfer format
आवेदन पत्र 1 –
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक ऑफ़ इंडिया
करोल बाग दिल्ली।
विषय- बैंक खाता दूसरी शाखा में स्थानांतरित कराने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
निवेदन है कि मैं मनोज कुमार और मेरा बैंक खाता आपकी करोल बाग दिल्ली स्थित शाखा में है। अभी मेरा स्थानांतरण नोएडा में हो गया है, जिस कारण मैं करोल बाग स्थित अपने बैंक अकाउंट की शाखा से लेनदेन करने में असमर्थ हूं। आपसे निवेदन है कि आप मेरे बैंक अकाउंट का स्थानांतरण नोएडा की ब्रांच में कर दें जिससे कि मैं नियमित रूप से अपने बैंक अकाउंट से लेनदेन करना जारी रख सकूं।
मेरे बैंक खाते की जानकारी निम्न प्रकार है-
नाम-
खाता नंबर (A/C No.)-
CIF No.- (CIF No. आपकी बैंक पासबुक में लिखा होगा)
मोबाइल नंबर-
पता-
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मेरा बैंक खाता जल्द से जल्द स्थानांतरित करने की कृपा करें। इस कार्य हेतु मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा।
धन्यवाद सहित।
नाम-
दिनांक –
हस्ताक्षर-
आवेदन पत्र 2 –
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
State Bank of India,
जोधपुर, राजस्थान।
विषय- अपना बचत खाता ट्रांसफर करवाने हेतु।
महोदय,
विनम्र निवेदन है कि मेरा नाम मुकेश है और मेरा पिछले 5 वर्षों से बचत खाता आपके बैंक में चला आ रहा है। आपके बैंक द्वारा दी जा रही सर्वसिस उल्लेखनीय है। परंतु अब मैं व्यक्तिगत कारणों के चलते हमेशा के लिए मुंबई रहने जा रहा हूं। इसलिए आपसे यह निवेदन है कि आप मेरा खाता हमेशा के लिए वहां पर ट्रांसफर करवा दें।
मेरे बैंक की जानकारी कुछ इस प्रकार है-
नाम-
खाता नंबर (A/C No.)-
CIF No.- (CIF No. आपकी बैंक पासबुक में लिखा होगा)
मोबाइल नंबर-
पता-
अंत में मैं केवल आपसे इतना ही निवेदन करना चाहता हूं कि आप जल्द से जल्द मेरे बचत खाते का स्थानांतरण करावे। इस कार्य हेतु मैं हमेशा आपका आभारी रहूंगा।
धन्यवाद सहित।
प्रार्थी-
दिनांक-
हस्ताक्षर-
बैंक खाता ट्रांसफर करते समय ध्यान देने योग्य बातें –
अपना बैंक खाता ट्रांसफर करवाते वक्त और इसके लिए आवेदन पत्र लिखते वक्त आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए-
- पत्र लिखते समय आपको किस शहर की ब्रांच से bank account transfer करवाना है और किस शहर की ब्रांच में बैंक का अकाउंट चाहिए इस बात की जानकारी साफ-साफ भरे।
- आवेदन पत्र लिखते वक्त बैंक का खाता नंबर लिखना, स्वयं का मोबाइल फोन नंबर लिखना, और पता लिखना अति आवश्यक होता है।
- इस आवेदन पत्र के साथ आपको कई अहम दस्तावेज जैसे कि पहचान पत्र आधार कार्ड पासबुक की प्रतिलिपि आदि का सलंग्न करना आवश्यक है।
FAQ
1 . बैंक खाता ट्रांसफर होने में न्यूनतम से अधिकतम कितना समय लगता है?
इस प्रश्न का उत्तर आपके बैंक पर और उसकी शाखा पर निर्भर करता है लेकिन आमतौर पर बैंक खाता ट्रांसफर करने में अधिकतम 5 कार्य दिवस का समय लगता है।
2 . बैंक खाता ट्रांसफर करवाते वक्त एटीएम कार्ड और पासबुक की क्यों जरूरत पड़ती है?
बैंक खाता ट्रांसफर करवाते वक्त आपको अपनी पासबुक और एटीएम कार्ड पुरानी बैंक शाखा में जमा करवाना पड़ता है इसलिए इनकी जरूरत पड़ती है।
3 . क्या नई जगह पर बैंक खाता ट्रांसफर करवाने के बाद हमें नई पासबुक और नया एटीएम कार्ड दिया जाता है?
जी हां, नई शाखा द्वारा ही आपको नई पासबुक और नया एटीएम कार्ड जारी किया जाएगा।
YOU MAY ALSO READ:
- BBA Course Full Details in Hindi
- Google Mera Naam Kya Hai? गूगल मेरा नाम क्या है?
- Character Certificate: चरित्र प्रमाण पत्र कैसे बनता है
अन्तिम शब्द
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि आप किस प्रकार अपना बैंक अकाउंट ट्रांसफर करवाने के लिए आवेदन पत्र लिख सकते हैं। आप ऊपर बताए गए तरीकों से आवेदन पत्र लिख सकते हैं। उम्मीद करते हैं अब आप जान गए होंगे कि आप को किस प्रकार bank account transfer application लिखनी होती है और, Bank account transfer के संदर्भ में अब आपके सभी doubts clear हो गए होंगे। आशा करते हैं आप का आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा।